मुंबई एयरपोर्ट में अफरातफरी के बीच छूटी लोगों की फ्लाइट

 



मुंबई, डेस्क। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मुंबई एयरपोर्ट पर आज सुबह अलग ही नजारा देखने को मिला। एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल रहा। यात्रियों ने फ्लाइट मिस हो जाने के लिए खराब भीड़ प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। एयरपोर्ट पर लोग लंबी-लंबी कतारों में फंसे रहे। घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त टाइम देने के लिए जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी है।