जबलपुर, डेस्क। हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहमद रफीक को हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बतौर स्थानांतरित किया गया है।
राष्ट्रपति ने लगाई पदस्थापना आदेशों पर मुहर
आदेश शनिवार को विधि व न्याय मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने दोनों की नवीन पदस्थापना के आदेशों पर मुहर लगा दी है।
जस्टिस रफीक ने दी नई व्यवस्था
मुख्य न्यायाधीश मोहमद रफीक 3 जनवरी को मप्र हाईकोर्ट आए थे। अपने 9 माह के कार्यकाल में उन्होंने मप्र हाईकोर्ट की कार्य संस्कृति के साथ तालमेल बैठाकर सभी का दिल जीत लिया। कोविड काल में हायब्रिड सुनवाई की व्यवस्था दी।
जस्टिस मलिमथ का परिचय
मप्र हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बतौर पदभार ग्रहण करने जा रहे जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ का जन्म 25 मई को हुआ था। 28 जनवरी 1987 को उन्होंने वकालत के क्षेत्र में कदम रखा था। कर्नाटक व मद्रास हाईकोर्ट के अलावा सुप्रीम कोर्ट में सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, श्रम, कंपनी सहित अन्य मामलों की पैरवी कर कृतिमान दर्ज किए। 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। वे वर्तमान में हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिमेदारी संभाल रहे हैं। इससे पूर्व उत्तराखंड हाईकोर्ट के भी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के रूप में भी उनका कार्यकाल यादगार रहा।