आईटीबीटी ने फिर से तैयार किया छतरपुर का कोविड सेंटर


नई दिल्ली।
देश के सबसे बड़े कोविड सेंटर जहां 10 हजार बेड की क्षमता वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर इस साल फिर से बनकर लगभग तैयार हो चुका है। पिछले साल ये कोविड अस्पताल दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए वरदान साबित हुआ था। पिछले साल करीब 11 हजार से ज्यादा लोगों का इस कोविड अस्पताल में इलाज हुआ था। लेकिन इसी साल 23 फरवरी को इस अस्पताल को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अचानक अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण के बढ़े मामले को देखते हुए इस अस्पताल को फिर से प्रारम्भ करने का निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया, लिहाजा आईटीबीटी के डीजी सहित अन्य अधिकारी खुद मौके पर जाकर निर्माणाधीन अस्पताल का मुआयना किया।

साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में बना ये कोविड केयर सेंटर 25 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें कोरोना के मरीजों के लिए 10 हजार बेड लगाए जाने हैं, अभी फिलहाल मरीजों के लिए 500 बेड तैयार हैं, जिससे कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में ये देखा गया था कि दिल्ली में भी कई अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए बेड नहीं मिल पा रहा था। इसलिए दिल्ली वासियों के लिए ये एक वरदान जैसा साबित हो सकता है।