एमपी में दिल दहलाने वाली खबर, बेटे ने की पिता समेत तीन हत्या

 


बैतूल। जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 60 साल के पिता से झगड़ रहे युवक को रोकने जब दो महिलाएं आईं तो युवक ने तीनों के सिर रॉड मारकर फोड़ दिए। चारों और खून फैल गया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की है। जब दोपहर लगभग साढे 12 बजे गंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि जयप्रकाश वार्ड में तीन हत्याएं हो गई है। लोग चीख रहे हैं, सूचना मिलते ही थाना स्टाफ और एसडीओपी नितेश पटेल मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि आरोपी संतू पारदे ये हत्याएं कर फरार हो गया है। बताया जाता है कि आरोपी 32 वर्षिय संतू पारदे जयप्रकाश वार्ड में अपने 60 साल के पिता फत्तू के साथ रहता है। उसे मानसिक बीमारी है, जिसकी वजह से वह पिता से रोज झगड़ा करता है। मंगलवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि संतू ने पिता पर रॉड से हमला किया। पिता की चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला गुंता झरबड़े (60) और उनकी बहू ऋतु झरबड़े (28) दोनों के बीच-बचाव करने पहुंची। संतू फिर भी नहीं रुका और पिता सहित दोनों महिलाओं के सिर पर रॉड से जोरदार हमला कर दिया। रॉड लगते ही चीख-पुकार मच गई और जबरदस्त खून बिखर गया। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। एसपी सिमाला प्रसाद और एसडीओपी नितेश पटेल ने भी मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू की।