90 के दशक के मशहूर संगीतकार श्रवण का कोरोना से निधन


मुंबई।
90 के दशक के मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन हो गया है। श्रवण ने नदीम सैफी के साथ मिलकर यादगार संगीत बनाए थे। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के माहिम स्थित एस.एल. रहेजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उनकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई थी। 66 वर्षीय श्रवण के निधन की खबर उनके पूर्व संगीतकार जोड़ी नदीम सैफी ने दी।