पतंजलि में कोरोना की एंट्री, 83 लोग मिले पॉजिटिव

  


उत्तराखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच खबर है कि योगगुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित विभिन्न संस्थानों में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। अब तक विभिन्न संस्थानों में कोरोना संक्रमण के 83 केस मिल चुके हैं। हालांकि, दावा किया गया है कि बाबा रामदेव के संस्थानों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है,  क्योंकि बाहर ही सबकी टेस्टिंग की जाती है और संक्रमित लोगों को अंदर एंट्री नहीं दी जाती है।  

बताया जा रहा है कि योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि में 46, योगग्राम में 28 और आचार्यकुलम में 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तीनों संस्थानों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर बाबा रामदेव की भी कोरोना जांच हो सकती है। हरिद्वार के सीएमओ बाबा रामदेव से जांच के लिए आग्रह कर सकते हैं। उधर, तिजारावाला ट्विटर हैंडल के जरिए दावा किया गया कि मीडिया में चल रही बाबा रामदेव के संस्थानों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबरें गलत है। इन संस्थानों में मरीजों की आवश्यक कोरोना टेस्टिंग के लिए सेंटर है। जो लोग कोविड पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें संस्थान में प्रवेश नहीं दिया जाता। योगग्राम, निरामयम, आचार्यकुलम, पतंजलि आदि संस्थानों में कोई पॉजिटिव नहीं है।