साईडलुक डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी कोरोना वायरस महामारी का खतरा मंडरा रहा है। जिसको देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के अपने दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। जिसके तहत अब राज्य में किसी भी तरह के रोड शो और बाइक रैली को अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही चुनावी रैली में 500 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए थे। चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि अब कोई पार्टी शाम सात बजे के बाद रैली या प्रचार नहीं कर पाएगी। इसके अलावा अब वोटिंग के 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इससे पहले यह समयसीमा 48 घंटे की होती थी।
साईडलुक डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी कोरोना वायरस महामारी का खतरा मंडरा रहा है। जिसको देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के अपने दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। जिसके तहत अब राज्य में किसी भी तरह के रोड शो और बाइक रैली को अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही चुनावी रैली में 500 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए थे। चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि अब कोई पार्टी शाम सात बजे के बाद रैली या प्रचार नहीं कर पाएगी। इसके अलावा अब वोटिंग के 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इससे पहले यह समयसीमा 48 घंटे की होती थी।