नहीं रहे दद्दाजी, खबर लगते ही कटनी में लगा उनके शिष्यों का तांता


कटनी (सुमित पाण्डेय)। गृहस्थसंत पं. देवप्रभाकर शास्त्री जिन्हें लोग प्यार से दद्दाजी कहते थे, अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार की रात 8 बजकर 25 मिनट पर उनका स्वर्गवास हो गया। दद्दाजी का स्वास्थ खराब होने के कारण शनिवार रात उन्हों एयर एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली से जबलपुर, फिर उन्हें सड़क मार्ग से कटनी लाया गया। दद्दाजी का स्वास्थ बहुत समय से खराब चल रहा था। उन्हें कटनी में उनके पैतृक गाॅंव में वेंटिलेटर में रखा गया था।
जैसे ही रविवार की शाम दद्दाजी के निधन की खबर आसपास के जिले समेत दूसरे राज्यों के शिष्यों को लगी तो क्या राजनेता और क्या अभिनेता सभी शोका में डूब गये । शिष्यों का कटनी आने का सिलसिला शुरू होगा गया है। निधन से पहले अभीनेता आशुतोष राणा, अभीनेता राजपाल यादव, राजनेता संजय पाठक, गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह समेत अन्य शिष्यों ने उनके निवास पर पहुचें थे। कटनी विधायक भाजपा नेता संजय पाठक समेंत कई शिष्यगण उनके निवास पर पहले से ही मौजूद थे।