एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं सीएससी सेन्टर शुक्रवार 15 मई से खुलेगें 


जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि शुक्रवार 15 मई से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी स्थानों पर नागरिकों की सुविधा के लिहाज से एमपी ऑनलाइन कियोस्क को भी खोलने की अनुमति होगी। उन्होंनें बताया कि लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 18 मई से चश्मे और कम्प्यूटर की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन ये होम डिलेवरी के माध्यम से ही ग्राहकों को सेवायें दे सकेंगे। इसी तरह 18 मई से ऐसी दुकानों को भी खोलने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है जो कंटेनमेंट क्षेत्र से काफी दूर हैं, स्टैंड अलोन हैं तथा मुख्य बाजार या व्यावसायिक काम्प्लेक्स में नहीं है। ताकि लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ व्यापारियों की आजीविका का काम भी शुरू हो सके । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसी दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त के साथ खोले जोने की अनुमति देने के लिए क्षेत्रवार मेपिंग की जा रही है।