घर बैठे उठाये SBI की सबसे सस्ती लोन स्कीम का फायदा, 6 महीने बाद शुरू होगी EMI


साईडलुक डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आम आदमी की जरूरतों को देखते हुए इमरजेंसी लोन पेश किया है। इसके लिए आपको अपने घर से निकलने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही केवल 45 मिनट में एसबीआई से लोन प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेने के बाद आपको शुरुआत के करीब छह महीने तक मासिक किस्त यानी ईएमआई देने की जरूरत नहीं होगी। यानी आप अगर मई के महीने में एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेते हैं, तो आपको अक्टूबर तक ईएमआई का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। आपकी ईएमआई छह महीने के बाद से ही शुरू होगी। एसबीआई के इमरजेंसी लोन सुविधा उसके अपने ग्राहकों के लिए ही है। इसके तहत अन्य बैंक के ग्राहकों को सस्ता और फटाफट लोन नहीं मिल सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई की ओर से अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा, जो फिलहाल देश के किसी भी बैंक के ब्याज से काफी सस्ता है। इमरजेंसी लोन पाने के लिए एसबीआई के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL लिखकर स्पेस छोड़कर अपना एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक लिखें और फिर उसे 567676 पर मैसेज भेज दें। आपके द्वारा यह मैसेज भेजने के बाद आपके पास पलटकर मैसेज आएगा कि आप इमरजेंसी लोन पाने के पात्र हैं या नहीं। अगर आपके पास पलटकर मैसेज आ गया और आपको इसके लिए योग्य बताया गया, तो आपको चार प्रोसेस फॉलो करने के बाद लोन मिल जाएगा। इसके बाद एसबीआई के एप में Avail Now पर क्लिक करें, फिर इसके बाद समयावधि और रकम चुनें। इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे डालते ही पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा।